सोचिए ज़रा…आप गए हो हनीमून मनाने और हो जाए कोई बड़ा हादसा?

जी हां कुछ ऐसा ही हुआ डच मूल के एक शख्स के साथ जब वह पहाड़ की 4 हजार फुट चोटी पर पहुंचा।

सूत्रों की मानें तो यह शख्स अपनी पत्नी से फोटो खिंचवा रहा ता कि तभी दुर्घटनावश 4 हजार फुट चोटी पर से गिर गया। चमत्कार वाली बात यह है कि उस शख्स का बाल भी बांका नहीं हुआ। यहां यह कहना गलत नहीं होगा कि ‘जाके राखे साईंया मार सके ना कोई’…

ब्रिटिश अखबार ‘डेली मेल’ की मानें तो घटना की सूचना मिलने पर राहत दल ने उस व्यक्ति की जान बचाई और वह इतिहास में इस ऊंचाई से गिरकर जिंदा बचने वाला पहला इंसान बन गया। शुरुआत में 40 सैनिकों ने इस ऑपरेशन को संभाला था, लेकिन बाद में सेना का हेलिकॉप्टर भी बुलाना पड़ा। सैनिकों ने रस्सी की मदद से इस शख्स की जान बचाई गई।