दुबई की अमीरात एयरलाइंस ने अपने मेन्यू से ‘हिंदू खाना’ को हटा लिया है। एयरलाइंस का तर्क है कि ग्राहकों की प्रतिक्रिया और इसकी सेवाओं की समीक्षाओं के आधार पर यह फैसला लिया है। बुधवार (4 जुलाई, 2018) को जारी अपने बयान में कंपनी ने कहा है कि एयरलाइंस ने अपने फ्लाइट मेन्यू में से ‘हिंदू खाना’ वाले विकल्प को वापस लेने का निर्णय लिया है। यह निर्णय कंपनी ने अपनी सेवाओं की समीक्षाओं के बाद लिया है। कंपनी ने कहा है कि किसी और विकल्प तलाशने में जोर दिया जाएगा।
जारी में बयान में आगे कहा गया है, ‘प्रोडक्ट और ग्राहकों को दी जा रही सर्विस की समीक्षा के आधार पर अमिरात पुष्टि कर सकता है कि अब ‘हिंदू खाना’ वाले विकल्प को बंद किया जा रहा है। ग्राहकों की प्रतिक्रियाओं को ध्यान में रखते हुए हम लगातार हमारी पेशकश की समीक्षा करते रहते हैं। इससे हमें हमारी सेवा में सुधार करने में मदद मिलती है।’
एयरलाइंस के बयान के मुताबिक अब हिंदू यात्री शाकाहारी और गैर शाकाहारी भोजन में से चुन सकते हैं। बयान के मुताबिक, ‘खाना और पीना किसी भी एयरलाइंस का अभिन्न हिस्सा होता है। हमारे विमान में खाने के मेन्यू लीडिंग शेफ द्वारा बनाए जाते हैं। विमान कंपनी स्वास्थ्य और आहार संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए खान में विकल्प देना जारी रखेगी।’
एयरलाइंस के यात्री अब शाकाहारी जैन भोजन, भारतीय शाकाहारी भोजन, कौशर भोजन, नोन बीफ नोन वेजिटेरियन का विक्लप चुन सकते हैं। बता दें कि वर्तमान में कई एयरलाइंस में यात्रियों को भोजन के लिए हिंदू भोजन का विकल्प दिया जाता है।

