Donald Trump Wife: अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी जीत हुई है, वे 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। अब उनका चुनाव जीतना तो चर्चा का विषय है ही, लेकिन साथ में गूगल पर इस समय डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप के बारे में भी काफी चर्चा की जा रही है। कभी उनके ट्रंप से रिश्तों को लेकर सवाल उठते हैं तो कभी उनके फैशन सेंस पर भी प्रश्न चिन्ह लगते हैं। यहां जानिए मेलानिया ट्रंप के 5 किस्से जो उन्होंने अपने Memoir में खुद बताए थे-

1) गर्भपात पर ट्रंप से अलग राय: मेलानिया ट्रंप की गर्भपात को लेकर अपने पति डोनाल्ड ट्रंप से बिल्कुल अलग राय है। उनके मुताबिक वे गर्भपात को महिला का एक निजी अधिकार मानती हैं। वे तो यहां तक कहती हैं कि नवजात पर पूरा कंट्रोल उस महिला का होना चाहिए, अगर उससे वो अधिकार भी छीन लिया जाएगा तो यह उसकी आजादी का हनन होगा।

2) कैपिटल हिल की हिंसा पर सफाई: साल 2020 में जब डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव हार गए थे, बड़े स्तर पर धांधली के आरोप लगे थे। अब मेलानिया मानती हैं कि उनके पति के दावों में दम था क्योंकि काउंटिंग में जरूरत से ज्यादा समय लगना सवाल खड़ा करता है। इसके ऊपर कैपिटल हिल की हिंसा को लेकर उन्होंने सफाई दी कि उनके अधिकारियों ने उन्हें काफी देर से उस स्थिति के बारे में बताया था, वे तो व्हाइट हाउस के रीस्टोरेशन काम में व्यस्त चल रही थीं।

3) जब बेटे की हुई ऑनलाइन बुलिंग: मेलानिया ट्रंप ने फर्स्ट लेडी रहते हुए एक अभियान की शुरुआत की थी, उसका नाम था- Be Best। असल में वे चाहती थीं कि हर बच्चे को ऑनलाइन बुलिंग से सुरक्षित रखा जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि उनका बेटा बैरन ट्रंप खुद इसका शिकार हुआ था। एक कॉमेडियन ने मजाक में कह दिया था कि ट्रंप के बेटे को ऑटिज्म है, उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर बुलिंग का दौर शुरू हो गया था।

4) I REALLY DON’T CARE, DO U? वाली जैकेट: मेलानिया ने फर्स्ट लेडी रहते हुए एक बार I REALLY DON’T CARE, DO U? लिखी हुई जैकेट पहनी थी, जब वे माइग्रेंट बच्चों से मिलने जा रही थीं, तब उन्होंने यह ड्रेस पहनने का फैसला किया था। इसे काफी क्रूर रवैया माना गया और खूब विवाद हुआ। बाद में मेलानिया ने बताया कि मीडिया को उनके अनफेयर व्यवहार का अहसास करवाने के लिए ऐसा किया गया था।

5) ट्रंप का हाथ छिटक देना: जब ट्रंप राष्ट्रपति रहते हुए इजरायल दौरे पर गए थे, एक वीडियो काफी वायरल रहा जिसमें मेलानिया ने एक वक्त उनका हाथ ही छिटक दिया था। वो वीडियो काफी वायरल हुआ और इसे एक राष्ट्रपति का अपमान माना गया। लेकिन मेलानिया ने सफाई दी कि रेड कारपेट पर चलने की जगह कम थी, उस वजह से वे पीछे हटी थीं।