अमेरिका के राष्‍ट्रपति पद के संभावित रिपब्लिकन उम्‍मीदवार डोनाल्‍ड ट्रंप के फ्रांस के नीस में हुए हमले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। ट्रंप ने कहा कि इस्‍लामिक स्‍टेट (जिसे वे कैंसर कहते हैं), से लड़ने के लिए NATO का सही तरीके से इस्‍तेमाल किया जाना चाहिए। घातक हमले के बाद ट्रंप ने Fox News चैनल पर एक इंटरव्‍यू में कहा, ”यह जंग है।” उन्‍होंने कहा कि अगर वे राष्‍ट्रपति बनते हैं तो वे कांग्रेस से इस्‍लामिक स्‍टेट के खिलाफ जंग की घोषणा करने को कहेंगे।

फ्रांस के नीस में गुरुवार रात हथियारों और हैंड ग्रेनेड्स से भरा एक ट्रक बैल्‍टील डे की का जश्‍न मना रहे लोगों पर चढ़ा दिया गया था। इस हमले में अब तक 84 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों घायल हैं। अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि हमले के पीछे किसका हाथ है।

Nice Attack से जुड़ी सभी अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें

वहीं डेमाेक्रेटिक पार्टी की संभावित उम्‍मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने कहा है अमेरिका को फ्रांस के साथ ‘मजबूती से खड़े रहने’ की जरूरत है। क्लिंटन ले कहा कि वे आतंकवाद के खिलाफ मजबूत गठबंधन तैयार करने की कोशिश करेंगे।