अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने प्रवासियों के खिलाफ कठोर बयानबाजी जारी रखते हुए गुरुवार (1 सितंबर) को संकल्प लिया कि अमेरिका में रह रहे उन लाखों प्रवासियों को ‘कोई माफी’ नहीं दी जाएगी जो बिना दस्तावेजों के यहां रह रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रपति बनने पर देश में अवैध रूप से रह रहे लोगों को उनके अपने देश भेजने की चेतावनी दी। ट्रंप ने मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटो के साथ मेक्सिको सिटी में बैठक के कुछ घंटों बाद अपनी बहुप्रतीक्षित आव्रजन नीति उजागर करते हुए एक मजबूत एवं कठोर आव्रजन नीति पेश की जो कि उनकी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन की नीति से विपरीत है। हिलेरी की नीति करुणा की भावना पर आधारित है और यह करीब एक करोड़ 10 लाख अवैध आव्रजकों को वहां रखने का रास्ता मुहैया कराती है।
ट्रंप ने 10 बिंदुओं पर आधारित आव्रजन नीति की घोषणा की। इसकी दक्षिणी सीमा पर एक मजबूत दीवार का निर्माण, आपराधिक विदेशियों को तत्काल निर्वासित करना, दस्तावेज रहित प्रवासियों के लिए कोई क्षमा नहीं, देश में प्रवेश करने की इच्छा रखने वालों के लिए वैचारिक प्रमाण पत्रों के साथ कड़ी जांच और योग्यता के आधार पर वैध प्रवेश इस नीति के अहम हिस्सों में शामिल हैं। उन्होंने एरिजोना के फीनिक्स में कहा, ‘जिस किसी ने भी अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश किया है, उसे निर्वासित किया जाएगा।’
ट्रंप ने कहा कि देश में अवैध रूप से रह रहे हर व्यक्ति को उसके देश वापस भेजे जाने की प्रक्रिया का तत्काल सामना करना होगा। उन्होंने कहा, ‘इससे क्षमा दान और अवैध आव्रजन का चक्र टूटेगा। कोई माफी नहीं दी जाएगी। दुनिया को यह हमारा संदेश होगा: आप हमारे देश में अवैध रूप से प्रवेश करके वैध दर्जा हासिल नहीं कर सकते या अमेरिका के नागरिक नहीं बन सकते। इस घोषणा से अवैध रूप से सीमा पार करके यहां आने और निर्धारित समय से अधिक देर तक अवैध रूप से रहने संबंधी संकट को रोकने में मदद मिलेगी।’
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और इसके कर्मियों के हितों को साधने के लिए वैध आव्रजन में सुधार करेंगे। उन्होंने कहा, ‘अब समय आ गया है कि नया आव्रजन आयोग हमारी वैध आव्रजन प्रणाली में नए सुधार करे ताकि आव्रजन स्तरों को ऐतिहासिक मापदंडों के भीतर रखने के लक्ष्य हासिल किए जा सकें।’ ट्रंप ने कहा, ‘लक्ष्य अमेरिकी समाज में सफलता की संभावना और वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर होने की क्षमता के आधार पर आव्रजकों का चयन करना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘हमें ऐसी प्रणाली की आवश्यकता है जो हमारी जरूरतों को पूरा करे- याद रखें, अमेरिका पहले है। इसके लिए योग्यता, दक्षता एवं कुशलता के आधार पर प्रवासियों का चयन करना होगा और वेतन में बढ़ोतरी के लिए नए आव्रजन नियंत्रण लगाने होंगे और यह सुनिश्चित करना होगा कि पहले अमेरिकी कर्मियों को नौकरियां दी जाएं।’
ट्रंप ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि लोग हमारे देश में आएं लेकिन उन्हें वैध रूप से और उचित जांच के बाद आना होगा, उन्हें ऐसे तरीके से आना होगा जिससे राष्ट्रीय हित साधें।’ उन्होंने दोहराया कि मेक्सिको एवं अमेरिका के बीच ‘महान सीमा दीवार’ के निर्माण के लिए भुगतान मेक्सिको करेगा। इससे कुछ ही घंटों पहले मेक्सिको के राष्ट्रपति ने मेक्सिको सिटी में ट्रंप के साथ बैठक में कहा था कि मेक्सिको इसका भुगतान नहीं करेगा। ट्रंप ने कहा, ‘हम पहले ही दिन से दक्षिणी सीमा पर एक अभेद्य दीवार बनाना शुरू करेंगे। हम भूमि के ऊपर एवं नीचे सेंसर, टावर, हवाई निगारानी समेत सर्वश्रेष्ठ तकनीक का इस्तेमाल करेंगे और दीवार के लिए भुगतान मेक्सिको करेगा।’ ट्रंप ने कहा कि देश में कम से कम 20 लाख ‘आपराधिक विदेशी’ रह रहे हैं और उनका प्रशासन पहले ही दिन से उन्हें बाहर निकालना शुरू कर देगा। उन्होंने कहा, ‘20 लाख के अलावा भी बड़ी संख्या में ऐसे आपराधिक अवैध प्रवासी हैं जो न्याय के दायरे से बचकर भाग गए हैं। बचकर भागने के उनके दिन अब जल्द ही खत्म होने वाले हैं।’

