अमेरिकी चुनाव में शानदार जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोन गया है। उनकी तरफ से ट्रंप को अप्रत्याशित जीत के लिए बधाई दी गई है। पीएम मोदी ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने ट्रंप को अपना बेहतरीन दोस्त बताया है।

मोदी-ट्रंप में क्या बातचीत हुई?

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि राष्ट्रपति दोस्त ट्रंप से आज बेहतरीन बातचीत हुई। उन्हें उनकी शानदार जीत के लिए बधाई दी। एक बार फिर साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं, फिर तकनीक, रक्षा और स्पेस के क्षेत्र में आपसी साझेदारी को बढ़ाएंगे। अब पीएम मोदी ने तो ट्रंप की तारीफ की ही, ट्रंप की तरफ से भी जमकर प्रशंसा की गई। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने पीएम मोदी से बातचीत को लेकर अपने विचार व्यक्त किए।

ट्रंप ने मोदी के बधाई संदेश पर क्या बोला?

उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया मोदी से प्यार करती है। भारत एक महान देश है, पीएम मोदी एक कमाल के नेता हैं। मैं पीएम मोदी और भारत को अपना सच्चा दोस्त मानता हूं। मोदी उन नेताओं में शामिल हैं जिनसे मैंने चुनावी जीत के बाद सबसे पहले बातचीत की है। अब डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान ही बताने के लिए काफी है कि उनकी पीएम मोदी के साथ केमिस्ट्री अभी भी शानदार चल रही है।

विश्व शांति के लिए साथ होगा काम?

वैसे चुनावी जीत के बाद पीएम मोदी ने एक ट्वीट कर भी डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी थी। उन्होंने कहा कि वैश्विक शांति के लिए हम साथ काम करने वाले हैं। उनके उस बयान से भी संदेश चला गया था कि अब अगर दुनिया में युद्ध को रुकवाना है तो दोनों भारत और अमेरिका को साथ आना ही पड़ेगा।

h