पिछले दिनों एक वीडियो सामने आया था जिसमें कतर की राजधानी दोहा में एक्सप्रेस-वे पर बाघ घूमता दिखाई दिया था। इस मामले में अब सामने आया है कि वह बाघ मलयाली फिल्म की शूटिंग के लिए ले जाया जा रहा था। वीके प्रकाश की फिल्म ‘मरुभूमियिले आना’ यानि रेगिस्तान में हाथी की शूटिंग कतर में हो रही है। इसमें बिजू मेनन काम कर रहे हैं। उन्हीं के एंट्री शॉट के लिए बाघ को लाया गया था। रास्ते में वह एक्सप्रेस वे पर ट्रक से उतर गया।
बाघ को पिंजराबंद ट्रक में फिल्म की शूटिंग के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान वह ट्रक से निकल गया था। बाद में उसे फिर से पिंजरे में बंद कर शूटिंग के लिए ले जाया गया। वीडियो के सामने आने के बाद कतर पुलिस ने बाघ को ले जाने वाली गाड़ी की पहचान की। इसके बाद उन पर जुर्माना लगाया गया।