Iran-Israel News: ईरान और इजरायल के बीच में सीजफायर हो चुका है, लेकिन बयानों को लेकर कहीं से भी कोई अंकुश नहीं लग रहा है। अगर ईरान बड़े दावे कर रहा है तो इजरायल भी चौंकाने वाले खुलासे कर रहा है।

अब इसी कड़ी में इजरायल के रक्षा मंत्री इसराइल कैट्ज ने एक बड़ा दावा कर दिया है। चैनल 13 से बात करते हुए उन्होंने बताया है कि ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई की हत्या की पूरी योजना तैयार कर ली गई थी।

इजरायल की खामेनेई को लेकर पूरी प्लानिंग

इस बारे में इजरायल की रक्षा मंत्री ने कहा कि अगर वे हमारी रेंज में होते तो अब तक उन्हें खत्म कर दिया गया होता। हमारी मंशा एकदम साफ थी, लेकिन बस हमारे को वो मौका नहीं मिल सका। इजरायली रक्षा मंत्री ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक बड़े दावे को भी खारिज कर दिया। इंटरव्यू में उन्होंने साफ कहा कि अगर ईरान के सुप्रीम लीडर को निशाने पर लेना होगा तो अमेरिका से परमीशन लेने की कोई जरूरत नहीं है।

अब इजरायल की इस योजना का पता तो युद्ध के दौरान ही चल चुका था। असल में ईरान ने जब इजरायल के एक अस्पताल पर हमला किया था, उसके बाद ही प्रधानमंत्री नेतन्याहू आग बबूला थे, इजरायल के मंत्री ने भी साफ शब्दों में कहा था कि युद्ध का लक्ष्य पूरा करने के लिए खामेनेई का मरना जरूरी है।

कहां हैं इस समय खामेनेई?

वैसे इस समय कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ईरान के सुप्रीम लीडर अपने पूरे परिवार के साथ किसी बंकर में छिपे हुए हैं। 13 जून से ही उन्होंने उस बंकर में शरण ले रखी है। इतना जरूर है कि उन्होंने सीजफायर के बाद एक संबोधन किया है जिसमें अमेरिका को जमकर निशाने पर लिया गया। उन्होंने कहा कि जो अमेरिका इजरायल को बचाने के लिए युद्ध में कूदा था, उसे ईरान के लोगों ने जोरदार थप्पड़ मारा है। मैं साफ कर दूं कि ईरान कभई भी अमेरिका के सामने सरेंडर नहीं रहने वाला है और भविष्य में भी अमेरिकी मिलिट्री बेस पर स्ट्राइक होगी अगर हमले की कोशिश की गई।

ये भी पढ़ें- खामेनेई का बड़ा वार