बांग्लादेश की राजधानी ढाका में शुक्रवार रात को हथियारबंद हमलावरों ने गुलशन इलाके में एक रेस्टोरेंट में विदेशियों समेत कई लोगों को बंधक बना लिया। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने हमले की जिम्मेदारी ली है। हमले में अब तक दो पुलिसकर्मियों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं आईएस का दावा है कि 24 लोग मारे गए हैं। उसने अपनी साइट पर फोटो भी पोस्ट किए हैं।
घटना के एक चश्मदीद ने बताया कि करीब 8.45 बजे कई हथियारबंद लोग ”अल्लाह-हू-अकबर” बोलते हुए होली आर्टिसन बेकरी रेस्टोरेंट में घुस गए। इसके बाद मुख्य शेफ सहित सबको बंधक बना लिया। इस हमले के दौरान जान बचाकर भागे बेकरी के कर्मचारी सुमोन रजा ने मीडिया को बताया कि जब हमला हुआ था तो रेस्त्रां में ज्यादातर लोग इटली और अर्जेंटीना के थे।
अमेरिकन स्टैंडर्ड स्कूल के प्रिंसीपल लोरी एन वाल्श इमइमदाद ने बताया कि वह अपने अपार्टमेंट में बैठी थी, उस समय उन्हें गोलीबारी की आवाज सुनाई दी। गोलीबारी रूकने का नाम ही नहीं ले रही थी। उन्होंने बताया कि पूरी रात गोलियां चलती रही। गौरतलब है कि हाल के दिनों में बांग्लादेश में चरमपंथी ताकतें काफी उग्र और हमलावर हो गई थी। पिछले दिनों काफी हिंदू पुजारियों, ब्लॉगर्स की हत्या कर दी गई थी। इन सब हत्याओं की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी।