बांग्‍लादेश की राजधानी ढाका में आतंकी हमले पर लेखिका तस्‍लीमा नसरीन ने शेख हसीना सरकार पर हमला बोला है। तस्‍लीमा बांग्‍लादेशी लेखिका हैं और वे भारत में रह रही हैं। उन्‍होंने पीएम शेख हसीना पर निशाना साधते हुए कहा कि ढाका हमलों के लिए आईएसआईएस ने जिम्‍मेदारी ली है लेकिन पीएम का कहना है कि बांग्‍लादेश में इस आतंकी संगठन का कोई वजूद नहीं है। उन्‍होंने टि्वटर के जरिए यह हमला बोला।

ढाका हमला: आतंकियों ने बंधकों के काट डाले गले, मारे जाने वालों में भारतीय लड़की भी शामिल

उन्‍होंने हमलावरों के संबोधन के मुद्दे पर कहा कि उन्‍हें इस्‍लामी आतंकी क्‍यों नहीं कहा जा रहा है। तस्‍लीमा ने लिखा, ”मीडिया उन्‍हें गनमैन लिख रहा है। लेकिन उन्‍होंने लोगों को मारने और उनमें दहशत फैलाने से पहले अल्‍लाहू अकबर का नारा लगाया। क्‍या उन्‍हें इस्‍लामी आतंकी नहीं कहा जाना चाहिए था?” तस्‍लीमा कई बार इस्‍लाम को लेकर कड़ी टिप्‍पणियां कर चुकी हैं। इसके चलते बांग्‍लादेश और भारत में उन्‍हें मुसलमानों के हमले भी झेलने पड़े हैं।

12 घंटे में बांग्‍लादेशी कमांडोज ने खत्‍म किया मिशन, क्‍या ढ़ाका जैसे हमले के लिए तैयार है भारत?

तस्‍लीमा ने घटना का खत्‍म करने में लगे वक्‍त पर भी सवाल उठाया। उन्‍होंने लिखा, ”पुलिस, रैपिड एक्‍शन बटालियन, सेना, बॉर्डर गार्ड बांग्‍लादेश, नेवी सभी आठ आतंकियों से लड़ने के लिए आ गए। छह घंटे हो चुके हैं अभी तक हल नहीं निकला।” गौरतलब है कि तस्‍लीमा ने 1994 में बांग्‍लादेश छोड़ दिया था। उन्‍हें अल कायदा जैसे आतंकी संगठन से जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।

Dhaka attack: PM हसीना ने कहा- ये कैसे मुसलमान हैं जो रमजान में बेगुनाहों की जान ले रहे हैं