बांग्लादेश के ढाका को दहला देने वाले 5 आतंकियों के पास हथियारों की कमी थी इस बात का एक नया सबूत सामने आया है। इसमें पता लगा है कि 20 लोगों की जान लेने वाले उन पांच आतंकियों के पास एक ही बड़ी बंदूक थी। यह बात उस फोटो से साबित हुई है जो उन आतंकियों ने हमला करने से पहले खिंचवाई थी। फोटो में पांचों आतंकियों के पास एक ही बंदूक है। यानी सब ने एक ही बंदूक को पकड़कर बारी-बारी से फोटो खिंचवा रखी है। इंडियन एक्सप्रेस को यह जानकारी बांग्लादेश की इंटेलिजेंस एसेंसी से प्राप्त हुई है।

Read Also: श्रद्धा कपूर से भी मिल चुका था आतंकी? सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्‍वीरें

कैसे पता लगा: फोटो में दिख रही बंदूक का नाम Kalashnikov है। दिख रहा है कि जिस बंदूक को वे लोग लेकर खड़े हैं उसके ट्रिगर के ऊपर निशान हैं। वह निशान पांचों लोगों की फोटो में देखा जा सकता है। इससे पता लगता है कि बंदूक एक ही है। यह बंदूक रोमानिया में बनाई जाती थी। ट्रेनिंग कर रहे सिपाहियों और खिलाड़ियों की प्रेक्टिस के लिए इसका इस्तेमाल होता है। अब इसका उत्पादन चीन में भी होने लगा है और वह भी बड़े पैमाने पर।

Read Also: ढाका हमले की सारी जानकारी यहां है

यह फोटो आईएस की तरफ से पोस्ट की गई थी। आतंकियों के मारे जाने के बाद बांग्लादेश की तरफ से बताया गया था कि उनके पास से 4 पिस्टल और कुछ ग्रेनेड जैसे विस्फोटक सामग्री मिली थी। इससे भी पता लगता है कि वे कोई बड़ा हथियार लेकर नहीं आए थे। वहीं बाकी बड़े आतंकी हमलों के लिए Kalashnikov, AK47 और Armalite 15 जैसे हथियार ही इस्तेमाल किए जाते हैं।

Read Also: ढाका आतंकियों के प्रेरणास्त्रोत रहे जाकिर नाइक का इस्लामिक स्टेट के लिए बड़ा बयान