बांग्लादेश के एक रेस्तरां में आतंकवादियों के जघन्य हमले में 20 लोगों की मौत के बाद सबूत एकत्रित करने के लिए रविवार (3 जुलाई) को सीआईडी के जांच अधिकारियों के दो दलों और एक बम निरोधक दस्ते ने रेस्तरां का मुआयना किया। बांग्ला अखबार प्रथम आलो ने टीम के एक सदस्य और इंसपेक्टर अबुल हसन के हवाले से लिखा कि आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) का पांच सदस्यीय दल ढाका के गुलशन राजनयिक क्षेत्र में होली आर्टिसन बेकरी में सबूत एकत्रित करने गया था।

हसन के अनुसार खुफिया शाखा से एक बम निरोधक इकाई भी उसी समय रेस्तरां परिसर पहुंची। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने रविवार (3 जुलाई) को कहा कि उनकी सरकार रेस्तरां पर हमला करने वाले हमलावरों की जड़ों तक पहुंचेगी। हसीना के सरकारी आवास पर उनकी जापान के विदेश राज्यमंत्री सेजी किहारा से मुलाकात के बाद हसीना के प्रेस सचिव एहसानुल करीम ने मीडिया से कहा, ‘आतंकवादी हमले को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें इस जघन्य हमले के लिए आतंकवादियों को हथियार और विस्फोटकों की आपूर्ति करने वाले दोषियों की जड़ों तक पहुंचना चाहिए।’

गृहमंत्री असदुज्जमान खान ने कहा कि 20 बंधकों को मार डालने वाले जिहादी बांग्लादेश में पनपे आतंकवादी संगठन जमीयतुल मुजाहिदीन बांग्लादेश के सदस्य थे और इस्लामिक स्टेट समूह से नहीं जुड़े थे।