मध्य इंडोनेशिया में गत सप्ताहांत नौका डूबने की घटना में मरने वालों की तादाद 63 हो गई है। बचावकर्मियों ने गुरुवार को समुद्र से 40 और शव बरामद किए। पंद्रह अन्य अब भी लापता हैं। नौका मरीना बारू 2बी में 118 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। यह नौका शनिवार को दक्षिणपूर्वी सुलावेसी प्रांत के कोलका से दक्षिण सुलावेसी प्रांत के सिवा शहर जाते समय बोन की खाड़ी में डूब गई।

स्थानीय आपदा शमन एजंसी अलमस्याह ने हादसे में सुरक्षित बचे लोगों की संख्या संशोधित करते हुए 40 बताई है। उसका कहना है कि एक व्यक्ति की दो बार गिनती कर ली गई थी। 25.6 करोड़ लोगों की आबादी वाले दुनिया के सबसे बड़े द्वीपसमूह देश में 17,000 से ज्यादा द्वीप हैं और यहां नौकाएं ही परिवहन का सबसे प्रचलित साधन हैं।