कभी-कभी सेल्फी का शौक जानलेवा साबित हो जाता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है पनामा से, जहां 27वीं मंजिल पर सेल्फी लेने के दौरान एक महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गई। इससे उसकी मौत हो गई। डेली मेल के अनुसार, 27 वर्षीय सैंड्रा मैनुएला डा कोस्टा मेसीडो एक ऊंची बिल्डिंग की बॉलकनी में सेल्फी लेने के लिए झुंकी थी, इसी दौरान यह हादसा हआ। आसपास के लोगों के कैमरे में यह दर्दनाक वारदात कैद हो गई। एक ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जहां वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में एक व्यक्ति यह कहता हुआ सुना जा रहा है, “वह पागल है? उसे देखो, वह नीचे गिर रही है।”

रिपोर्ट के अनुसार, पनामा सिटी के एक लोकप्रिय एरिया में स्थित ईआई लक्जरी टॉवर में हुई दर्दनाक घटना की सूचना के 10 मिनट बाद प्रशासनिक लोग वहां पहुंचे। हालांकि, महिला जिसकी पहचान पुर्तगाल के निवासी के रूप में हुई जो यहा छुट्टियां बीताने आयी थी, प्रशासनिक लोगों के पहुंचने से पहले मर चुकी थी। बाद में सोशल मीडिया पर मृतका की एक दोस्त ने कहा कि वह दो बच्चों की मां थी, जो हाल में एक शिक्षक के तौर पर कार्य करने के लिए पनामा गई थी। वहीं, स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना की जांच जारी है। पुलिस अंदेशा लगा रही है कि हवा की तेज गति की वजह से यह हादसा हुआ होगा।

बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब सेल्फी की वजह से किसी की जान गई है। अक्सर ऐसे मामले सामने आते रहते हैं। नई दिल्ली स्थित एम्स के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए शोध की एक रिपोर्ट के अनुसार, पूरी दुनिया में सेल्फी लेने की 137 घटनाओं में 259 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़ा अक्टूबर 2011 से लेकर नवंबर 2017 के बीच का है। इनमें से 159 लोगों की मौत सिर्फ भारत में हुई है। मरने वालों की औसत उम्र 30 साल से कम है। इसमें सबसे ज्यादा संख्या महिलाओं की है। सेल्फी के दौरान मौत की बड़ी वजह डूबना या गिरना है। सफर के दौरान भी सेल्फी लेना ज्यादा खतरनाक माना गया है। यही वजह है कि विशेषज्ञों ने पर्यटन स्थलों के डेंजर प्वाइंट पर पर नो सेल्फी जोन बनाने की सलाह दी है।