हिजबुल्ला की मीडिया शाखा और एक निगरानी संगठन ने कहा है कि उत्तर पश्चिम सीरिया में सरकार के नियंत्रण वाले दो शिया गांवों से मानवीय मामलों में निकासी की इजाजत देने के लिए शनिवार (17 दिसंबर) को एक समझौता हुआ। यह कदम नागरकिों एवं विद्रोहियों की पूर्वी अलेप्पो से निकासी बहाल करेगा जो एक दिन पहले स्थगित हो गई थी। ब्रिटेन आधारित सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा है कि फोआ और कफारया गांवों से करीब 4000 लोगों की निकासी आज (शनिवार, 17 दिसंबर) से शुरू होने की उम्मीद है। उनमें घायल भी शामिल हैं।
इसने बाद में खबर दी कि निकासी प्रक्रिया के लिए 29 बसें दो गांवों की ओर जा रही है। इसने कहा कि इलाके में विद्रोहियों ने 4,000 लड़ाकों की निकासी की इजाजत देने को खारिज कर दिया है और कहा कि सिर्फ 400 लोगों की निकासी की जाएगी। बहरहाल यह स्पष्ट नहीं है कि विद्रोहियों की निकासी की यह कथित सीमा अलेप्पो में निकासी की कोशिश को कमजोर करेगी या नहीं। गौरतलब है कि शुक्रवार (16 दिसंबर) को गोलीबारी की खबर के बाद अलेप्पो से निकासी स्थगित कर दी गई थी।