चीन में स्टारफिशनुमा आकार का एयरपोर्ट बीजिंग औपचारिक तौर पर खोल दिया गया है। यह चीन का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है। इसमें 4 रन-वे हैं लेकिन इसे बढ़ाकर 2040 तक 8 किया जाएगा। इसके बाद इसमें एक दिन में 10 करोड़ लोग आ सकेंगे। राष्ट्रपति शी जीनपिंग ने बुधवार (25 सितंबर 2019) को डेक्सिंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। 46 किलोमीटर दक्षिण में दाक्सिंग जिले और लांगफांग की सीमा पर मौजूद यह एयरपोर्ट 7,00,000 वर्ग मीटर में फैला हुआ है।

एक अनुमान के मुताबिक इसका क्षेत्रफल 98 फुटबॉल मैदान के आकार के बराबर है। इसे बनाने में 11 अरब डॉलर की लागत आई है। चीनी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एयरपोर्ट को बनाने में चार साल का समय लगा है। यह एयरपोर्ट दुनिया के सबसे व्यस्तम एयरपोर्ट की सूची में भी शामिल होगा। इसमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय, गार्डन और लैडस्कैप यात्रियों के लिए अलग-अलग टर्मिनल बनाए गए हैं।

बेहद ही अत्याधुनिक इस एयरपोर्ट की कई दिनों से मीडिया में जमकर चर्चा हो रही थी। इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में अपना लोहा मनवा चुके चीन ने एकबार फिर साबित कर दिया कि वे इस सेक्टर में माहिर है। बता दें कि चीन 1 अक्टूबर को अपना राष्ट्रीय दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है ऐसे में चीनी राष्ट्रपति ने देश को यह खास तोहफा दिया है। इस दिन चीन की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ है।

 

ब्रिटिश एयरवेज, कैथे पैसिफिक और फिनएयर ने इस एयरपोर्ट से अपनी सेवाएं देने का एलान पहले ही कर दिया है। वहीं तीसरी सबसे बड़ी चीनी एयरलाइन एयर चाइना भी यहां पर बड़े स्तर पर अपनी सेवाएं देगी। वहीं एयरलाइन ऑपरेटर चाइना साउर्दन एयरलाइंस एंड चाइना इस्टर्न एयरलाइंस डेक्सिंग ने एयरपोर्ट के खुलने के बाद अपनी सेवाएं देना शुरू भी कर दिया है। बता दें कि इस नए एयरपोर्ट को मशहूर आर्किटेक्ट जहा हदीद ने डिजाइन किया है।