डलास में एक अश्वेत बंदूकधारी के हाथों पांच अधिकारियों के मारे जाने की घटना के दो दिन बाद पुलिस अधिकारियों को धमकी मिलने के बाद डलास पुलिस मुख्यालय में सुरक्षा अस्थाई तौर पर बढ़ा दी गई है। डलास पुलिस ने शनिवार (9 जुलाई) को मीडिया को ई-मेल से भेजे गए एक बयान में बताया ‘डलास पुलिस विभाग को अनाम धमकी मिलने के बाद एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुख्यालय में आवागमन बंद कर दिया गया है लेकिन विभाग ने कहा कि ऐसा नहीं है। स्थानीय मीडिया की खबर के अनुसार, एसडब्ल्यूएटी के अधिकारियों को मुख्य इमारत पर तैनात किया गया है। डलास मॉर्निंग न्यूज की खबर में बताया गया है कि मुखौटा पहने हुए एक व्यक्ति के नजर आने के बाद पुलिस अत्यधिक सतर्कता बरत रही है। अखबार की खबर के अनुसार, ‘काले रंग का मुखौटा पहने हुए एक व्यक्ति मुख्यालय के पीछे स्थित पार्किंग गैराज में देखा गया।’

पुलिस विभाग ने ट्वीट किया ‘अधिकारियों ने गैराज की छानबीन पूरी कर ली है और कोई संदिग्ध नहीं मिला।’ गैराज की छानबीन के बाद पुलिस प्रमुख डेविड ब्राउन ने ट्वीट किया ‘हमारे अधिकारियों ने अच्छा काम किया।’ दो दिन पहले ही एक बंदूकधारी ने अफ्रीकी अमेरिकियों के खिलाफ पुलिस की क्रूरता को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से किए जा रहे एक प्रदर्शन के दौरान हमला कर पांच अधिकारियों को मार डाला और सात को घायल कर दिया था। लुइसियाना और मिन्नेसोटा में इस सप्ताह दो पुलिस की गोलीबारी में अश्वेतों की जान जाने के विरोध में देशव्यापी प्रदर्शन हुए थे। बृहस्पतिवार (7 जुलाई) को डलास में हुए हमले में, 11 सितंबर 2001 के आतंकी हमले के बाद से अमेरिका में सर्वाधिक पुलिस कर्मियों की जान गई।