क्यूबा के एक शीर्ष राजनयिक ने मानवाधिकार पर वार्ता संबंधी डोनाल्ड ट्रंप की बात मानने से इनकार करते हुए कहा कि वह क्यूबा के आंतरिक मामलों पर उनसे बात नहीं करेंगे। ट्रंप ने इस माह मियामी में कहा था अगर क्यूबा ‘क्यूबाई लोगों की धार्मिक एवं राजनीतिक स्वतंत्रता और राजनीतिक कैदियों को आजाद करने’ समेत विभिन्न मांगों को नहीं मानता है तो वह राष्ट्रपति बराक ओबामा के उन कार्यकारी आदेशों को उलट देंगे, जिनके तहत क्यूबा के साथ अमेरिका के व्यापारिक प्रतिबंधों में ढील दी गई थी। अमेरिकी मामलों के लिए क्यूबा के उपनिदेशक गस्तावो माचिन ने बुधवार (28 सितंबर) को कहा कि क्यूबा कभी भी आंतरिक सुधार करने के दबाव में नहीं आएगा।

उन्होंने कहा कि जो भी अमेरिका का अगला राष्ट्रपति बने, उसे क्यूबा के आत्मनिर्धारण के अधिकार का सम्मान करना चाहिए। माचिन ने संवाददाताओं से कहा, ‘क्यूबा ने हमेशा यह स्पष्ट किया है कि वार्ता की मेज पर क्यूबा के आंतरिक मुद्दों पर चर्चा नहीं की जा सकती। ये क्यूबा और क्यूबा की जनता के आंतरिक फैसलों के आधार पर काम करते हैं और हम अमेरिका के अगले राष्ट्रपति से अपील करते हैं कि वह इन सिद्धांतों का पालन करें। ये क्यूबा के सिद्धांत नहीं हैं, ये अंतरराष्ट्रीय कानून के सिद्धांत हैं।’