दुबई के राजकुमार शेख हमदन बिन मोहम्मद अल मक्तूम ने अपने कैमरे में दुबई का शानदार नजारा कैद किया है। यह नजारा उन्होंने दुबई की गगन चूमती एक इमारत से अपने कैमरे में कैद किया है। इसमें आप दुबई के ऊपर बादल तैरते देख सकते हैं। राजकुमार ने दुबई के इस शानदार नजारे की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की हैं। इसमें उनकी एक सेल्फी भी शामिल है। इसके साथ ही उन्होंने विश्व की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा को भी कैमरे में कैद किया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बुर्ज खलीफा के चारों तरफ बादल मंडरा रहे हैं।

राजकुमार सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। दुबई के प्रिंस इंस्टाग्राम पर काफी पोपुलर हैं। इनके इंस्टाग्राम पर 44 लाख फॉलोवर्स हैं। इंस्टाग्राम पर प्रिंस दुबई की शानदार तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं।

दुबई में सोमवार सुबह काफी धुंध थी। दुबई के मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की थी कि दृश्यता घटकर 100 मीटर से भी कम हो सकती है। यह चेतावनी पश्चिमी दुबई के लिए जारी की गई थी। साथ ही संभावना जताई थी कि आने वाले कुछ दिनों में भी दुबई में ऐसी ही धुंध रहेगी। इसकी वजह से दुबई का तापमान गिरकर कम से कम 12 डिग्री सेल्सियल हो गया। अधिकत्तम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस नापा गया। इसके साथ ही वहां का ट्रैफिक सिस्टम भी प्रभावित हुआ था। लेकिन जब आप प्रिंस के कैमरे में कैद हुए दुबई के नजारे को देखेंगे तो आपके दिल को भा जाएगा। वीडियो में देखने से लग रहा है कि दुबई को धुंध ने लपेट रखा है। वीडियो में प्रिंस खुद वीडियो को शूट करते हुए नजर आ रहे हैं। प्रिंस ने हाथ में चाय का कप लिया हुआ है और वे इस नजारे का खुद भी लुत्फ उठाते दिख रहे हैं।

बता दें, इस साल की शुरुआत में दुबई की रॉयल फैमिली की लंदन यात्रा की तस्वीरें वायरल हो गई थीं। ये तस्वीरें भी प्रिंस ने ही सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। उन्होंने जो तस्वीर शेयर की थी, उसमें वे अपने पिता और दुबई के राजा शेख मोहम्मद बिन राशिद के साथ ट्यूब पर बैठे नजर आ रहे थे। उन्होंने कैजुअल ड्रेस पहनी हुई थी। दुबई के प्रिंस ने टीशर्ट और जींस पहनी हुई थी। उनका अकाउंट सोशल मीडिया पर फज्जा के नाम से है। वे इसी नाम से पुकारे भी जाते हैं। वे कविताएं भी शेयर करते हैं। प्रिंस ने लंदन स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स से पढ़ाई की है।

A world of opportunities lie beneath. #MyDubai _ 5.12.2016 ____ ______ _______

A video posted by Fazza (@faz3) on

Nature’s show__ 9.3.2016 #thunderstorm 1977fps _ #Dubai

A video posted by Fazza (@faz3) on

#Timelapse #Dubai #Canon5Dsr

A video posted by Fazza (@faz3) on

#Canon5Dsr #fog 17.2.2016

A photo posted by Fazza (@faz3) on

When beauty meets nature. #MyDubai #Timelapse #Canon5Dsr

A video posted by Fazza (@faz3) on

From _faz3 #Dubai 9.3.2016 waiting for ___

A video posted by Fazza (@faz3) on

dubai-fog-03

dubai-fog-02

dubai-fog-01