लिज़ ट्रस ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री चुनी जा चुकी हैं। दुनियाभर के नेता उन्हें बधाई सन्देश दे रहे हैं। लेकिन इस बीच कई नेता उन्हें बधाई देने के चक्कर में एक बड़ी गलती कर रहे हैं। दरअसल वह जिस ट्विटर हैंडल को टैग कर रहे हैं, वह ब्रिटेन की पीएम लिज ट्रस का नहीं बल्कि किसी अन्य महिला का है।
नेताओं ने @LizTruss हैंडल को टैग करके यूके की प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं भेज रहे हैं, जो यूके के नेता के नाम की तरह दिखता है, लेकिन यह संदेश लिज़ ट्रससेल नाम की एक महिला के पास पहुँच रहा है। लेकिन वह भी कई दर्शकों की खुशी के लिए इसका मज़ा ले रही हैं।
स्वीडिश प्रधानमंत्री ने @trussliz (गलत टैग) को टैग करके यूके की प्रधान मंत्री को बधाई दी। महिला ने जवाब दिया “जल्द ही एक यात्रा की उम्मीद है। मीटबॉल तैयार रखें।”
लेंस फॉरमैन नाम के व्यक्ति ने ब्रिटेन की नई पीएम का गलत ट्विटर अकाउंट टैग करते हुए लिखा, “पीएम को उनकी उपलब्धि से खुश देखकर अच्छा लगा। छोटी सी मुस्कान ने यह स्पष्ट कर दिया। @liztruss (गलत टैग) को प्रसन्न होना चाहिए। वह एक बेहतरीन पीएम होंगी। लोग अपने जोखिम पर कम आंकते हैं।” इसके जवाब में महिला ने लिखा, “हां मैं जरूर करूंगी।”
2017 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का मतलब तत्कालीन ब्रिटिश पीएम थेरेसा मे को एक ट्वीट में टैग करना था, लेकिन इसके बजाय उन्होंने @theresamay को टैग कर दिया था। वह एक ब्रिटिश महिला थीं और उनकी उम्र 40 वर्ष से अधिक थी साथ ही केवल छह ट्विटर फ़ॉलोवर थे।
महारानी एलिजाबेथ-II ने मंगलवार को कंजरवेटिव पार्टी की नेता लिज़ ट्रस को यूनाइटेड किंगडम का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया। इसके साथ ही लिज ट्रस स्कॉटलैंड में महारानी द्वारा नियुक्त होने वाली पहली प्रधानमंत्री बन गईं। जबकि अब तक की परंपरा के अनुसार बकिंघम पैलेस में प्रधानमंत्री नियुक्त होता था।
47 वर्षीय लिज़ ट्रस ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधान मंत्री बनीं हैं। लिज ट्रस ने सभी कंजर्वेटिव सदस्यों के पोस्टल बैलेट के जरिए ऋषि सुनक को हराया है। लिज ट्रस को 81,326 वोट मिले जबकि ऋषि सुनक को 60,399 वोट मिले।