ऐसे लोग हैं जिनके पास घर, खाना, कपड़े जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं होती। किसी के पास घर नहीं है तो वह सड़क किनारे सोता है। वहीं दुनिया में ऐसी भी एक जगह है जहां एक दंपत्ति सूखे गटर में रह रहे हैं। आपको इस बात पर यकीन न हो लेकिन सच है। कोलंबिया में एक दंपत्ति के पास अपना घर नहीं है लेकिन वे किसी झोपड़ी या फिर किराए के मकान में नहीं रहते है। वे एक पुराने सूख चुके गटर में रहने को मजबूर है। दंपत्ति एक गटर में बीते 22 सालों से रह रहे हैं। गटर की ऊंचाई लगभग 3-4 फीट की है जिसमें दोनों ने अपने सोने के लिए एक छोटा सा बिस्तर लगा रखा है। गटर में जगह इतनी कम है कि दोनों लोग सही से अपने पैर भी नहीं फैला सकते।

दंपत्ति ने गटर में एक छोटा सा टीवी सेट, पंखा, रैक समेत अपनी जरूरत की चीजें रखी हुई हैं। वहीं दंपत्ति के साथ उनका कुत्ता भी रहता है जिसका नाम उन्होंने ब्लैकी रखा था। गटर में मारिया ग्रेसिया अपने पति मिग्यूल के साथ रहती हैं। मारिया और मिग्यूल दोनों ही ड्रग एडिक्ट्स थे और वे कोलंबिया की मेडेलिन इलाके में मिले थे जो ड्रग्स की तस्करी और क्राइम के लिए खासा बदनाम है। एक समय तक दोनों ड्रग एडिक्ट्स, सड़कों पर भटककर अपनी जिंदगी से तबाह करते रहे। एक वक्त के बाद दोनों ने ड्रग्स छोड़ने का फैसला लिया।

वहीं दोनों को किसी भी तरह की मदद किसी से भी नहीं मिल सकी। मारिया और मिग्यूल ने ड्रग्स छोड़ने की लड़ाई अकेले ही लड़ी। उन्हें न ही अपने परिवार से न ही किसी दोस्त से किसी तरह की आर्थिक मदद मिली। दोनों को कोई घर नहीं मिला तो उन्होंने एक सूख चुके गटर को ही अपना घर बना लिया और 22 साल से उसमें ही रह रहे है।

देखें वीडियो (Source: Youtube)