अफगानिस्तान में एक तेल टैंकर की दो बसों से हुई भिड़ंत में 73 लोगों की मौत हो गई। यह टक्कर सीधे सामने से हुई और जोरदार धमाका हुआ। यह हादसा अफगानिस्तान के सबसे बड़े हादसों में से एक बताया जा रहा है। यह जानकारी वहां के स्वास्थ्य मंत्री ने मीडिया को दी।
तालिबान प्रभावित इस इलाके में इस दर्दनाक घटना के चश्मदीदों ने बताया कि गजनी इलाके में हुई इस घटना में औरतों, बच्चों समेत तमाम लोग जिंदा जल गए। तमाम लोगों की लाशों को पहचाना भी नहीं जा सकता। इसके अलावा घायलों की हालत भी बहुत गंभीर बताई जा रही है।
#UPDATE Afghan road crash inferno leaves at least 73 dead https://t.co/MQochP5QLv
— AFP news agency (@AFP) May 8, 2016
मंत्रालय की ओर से जारी खबरों के मुताबिक, मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। ज्यादातर लोगों की मौत बुरी तरह जलने से हुई। ज्यादातर घायलों को कंधार सिटी और गजनी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।