ट्विटर ने अपने प्लेटफॉर्म पर भड़काऊ और नफरत फैलाने वाले अकाउंट्स पर कार्रवाई तेज कर दी है। इसी सिलसिले में बुधवार को कंपनी ने अमेरिका में स्थित चीनी दूतावास के अकाउंट को सस्पेंड कर दिया। दरअसल, चीनी दूतावास ने पिछले हफ्ते एक ट्वीट में शिनजियांग प्रांत में उइगर मुस्लिमों पर ढाए जा रहे सितम का बचाव किया था। इसके बाद ट्विटर ने इसे अमानवीयकरण के खिलाफ अपनी नीति का उल्लंघन बताते हुए ट्वीट हटा दिया था। अब कंपनी ने दूतावास का अकाउंट भी लॉक कर दिया था।
क्या था चीनी दूतावास का ट्वीट?: चीनी दूतावास ने शिनजियांग प्रांत स्थित यातना शिविरों में रखी गई उइगर औरतों के लिए दावा किया गया था कि वे अब ‘स्वच्छंद’ हैं और अब वह बच्चे ‘पैदा करने की मशीन’ नहीं रह गई हैं। इस ट्वीट में चीनी दूतावास ने कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र चाइना डेली की एक खबर भी पोस्ट की थी। इस खबर में कहा गया था कि चीन ने शिनजियांग में मजहबी कट्टरपंथ को खत्म कर दिया।
इस खबर में कहा गया था कि उइगर औरतों ने अपने मर्ज़ी से नसबंदी का विकल्प चुना है, जिससे उस क्षेत्र में जन्म दर में काफी गिरावट आई है। ट्वीट में यह भी कहा गया था- “शोध के दौरान यह पाया गया है कि धार्मिक कट्टरपंथ ख़त्म करने की प्रक्रिया के दौरान शिनजियांग में उइगर महिलाओं की सोच को बंधनमुक्त कराया गया। उनके बीच लैंगिक समानता और प्रजनन संबंधी स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाई गई जिससे वह सिर्फ बच्चे पैदा करने की मशीन बन कर नहीं रह जाएं। अब उइगर औरतें ज़्यादा स्वतंत्र और आत्मविश्वास में हैं।”
इसके अलावा लेख में तमाम पश्चिमी बुद्धिजीवियों और राजनेताओं के दावे को खारिज किया गया था, जिसके मुताबिक चीन में उइगरों पर जबरदस्त जुल्म किए जा रहे हैं। चीन के इस खबर को ट्वीट करने के बाद सोशल मीडिया पर जिनपिंग शासन की आलोचना शुरू हो गई। कहा गया कि चीन गर्व के साथ अपने जुल्मों का प्रचार कर रहा है और ट्विटर उसे ऐसी बातें रखने का मंच मुहैया करा रहा है।
गौरतलब है कि चीन पर लगातार शिनजियांग प्रांत में उइगरों के साथ अमानवीय व्यवहार करने का आरोप लगता रहा है। संयुक्त राष्ट्र के एक पैनल की रिपोर्ट में कहा जा चुका है कि चीन ने अलग-अलग डिटेंशन कैंपों में 10 लाख से ज्यादा उइगरों को बंद कर रखा है और उन्हें वहां यातनाएं देता है।