चीन के जिआंगसू प्रांत में दो दिन पहले आए भयंकर तूफान के चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर 99 हो गई है और 846 अन्य लोग घायल हुए हैं। गुरुवार (23 जून) को यानचेंग सिटी, जिआंगसू में भीषण तूफान और ओलावृष्टि के कारण खेत और कारखानों को नुकसान पहुंचा है। घरों की छतें उड़ गयीं, बिजली के खंभों को नुकसान पहुंचा और एक सौर पैनल कारखाना नष्ट हो गया जहां खतरनाक रसायन रखे थे।

शहर प्रशासन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि बेघर हुए 1,591 लोग दो काउंटियों के अस्थायी शिविरों में रह रहे हैं और कामगार बिजली, पानी और संचार सुविधाओं को ठीक करने के लिए पहुंच रहे हैं। यानचेंग सिटी के उप मेयर वु शिओडान ने बताया कि घायलों में से 107 को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है और 152 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।