चीन लगातार अपने सार्वजनिक परिवहन में नई तकनीक और सुविधाओं को बढ़ाता जा रहा है। ट्रांजिट एलीवेटेड बस लाने के बाद अब चीन में ड्राइवरलेस ट्रेन चलने वाली है। राजधानी बीजिंग में अगले साल तक पहली ड्राइवर रहित मेट्रो/सबवे ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा। यह ट्रेन पूरी तरह से ऑटोमेटिक होगी, ट्रेन की रवानगी से लेकर दरवाजे खुलने और बंद होने तक सब कुछ स्वचालित होगा। इतना ही नहीं ट्रेन की सफाई के लिए भी कर्मचारी की जरूरत नहीं होगी।

People’s Daily के मुताबिक चीन में इस ट्रेन को बनाने के लिए स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने 2010 में ऑटोमेटिक सबवे सिस्टम का निर्माण शुरू कर दिया था, और अब इसमें महारत हासिल हो गई है। बीजिंग की सबवे लाइनों 3, 12, 17, 19 और न्यू एयरपोर्ट लाइन पर भी ड्राइवर रहित ट्रेनों को चलाने की योजना है। 2020 तक बीजिंग की 300 किमी लंबी सबवे लाइनों को पूरी तरह स्वचालित किए जाने की उम्मीद है। इस सिस्टम का डेवलपमेंट और उपयोग “मेड इन चाइना 2025” अभियान का हिस्सा है। इसका मकसद चीन के उद्योगों का व्यापक विकास करना है। इस कदम से वैश्विक रेल परिवहन उद्योग में चीन की मौजूदगी को भी बल मिलेगा।

(वीडियो सॉर्स: Newzstreet TV)