चीन का स्पेस स्टेशन Tiangong-1 संपर्क टूटने की वजह से बड़ी तेजी के साथ पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है। Space.com के मुताबिक, इस वजह से आने वाले वक्त में या तो यह पृथ्वी से टकरा जाएगा या फिर आसमान से दुनिया के किसी हिस्से पर धातु के छोटे टुकड़ों की बारिश होगी। चीन से अपने इस स्पेस स्टेशन से संपर्क खो दिया है इस वजह से यह दिक्कत आई है। यह चीन द्वारा बनाया गया स्पेस स्टेशन है। इसे 2011 में स्पेस में भेजा गया था। इसका वजन पूरे 8 टन है। ISS (International Space Station) के अलावा यह दुनिया का इकलौता स्पेस स्टेशन है।
क्यों है खतरनाक: किसी भी एयरक्राफ्ट का पृथ्वी की तरफ आना खतरनाक इसलिए है क्योंकि इसमें से काफी ऊर्जा निकलती है। अगर यह कंट्रोल में ना हो तो परिणाम भयानक हो सकते हैं।
कहीं भी गिर सकता है: सेटलाइट ट्रेकर थोमस डोरमन ने कहा, ‘अगर मैं सही हूं तो चीन आखिरी वक्त पर दुनिया को बताएगा कि उसका स्पेस स्टेशन में खराबी हो गई है। वह दुनिया के लिए बहुत खतरनाक हो सकता है। इसके टुकड़े किसी भारी जनसंख्या वाले इलाके में बिखर सकते हैं, या फिर किसी समुद्र में जाकर भी।’