बाकी दुनिया में दी जाने वाली मौत की सजा की कुल संख्या से भी ज्यादा दोषियों की मौत की सजा की तामील करने वाले चीन ने सोमवार (12 सितंबर) को कहा कि वह ‘बेहद गंभीर अपराधों को अंजाम देने वाले लोगों की एक बहुत छोटी संख्या’ के लिए ही इसका इस्तेमाल करता है। सोमवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट में चीन सरकार ने कहा अधिकारी ‘कड़ाई से मौत की सजा का नियंत्रण करते हैं और विवेक के साथ यह काम करते हैं।’ हालांकि चीन अधिकतर गैर हिंसक अपराधों के लिए अब लोगों को फांसी नहीं देता, वह देशद्रोह, अलगाववाद, जासूसी, आगजनी, हत्या, बलात्कार, डकैती और मानव तस्करी सहित दर्जनों अपराधों के लिए मौत की सजा की मंजूरी देता है।
पिछले साल एक कानूनी समीक्षा के तहत इस सूची में से कई अपराध हटा दिए गए थे। चीन में मौत की सजा की तामील के मामलों की संख्या का पता नहीं चलता क्योंकि इस तरह के आंकड़े गोपनीय रखे जाते हैं। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी का आकलन है कि चीन पूरी दुनिया में दी जानी वाली फांसी के कुल मामलों से भी ज्यादा लोगों के लिए मौत की सजा की तामील करता है। मानवाधिकार समूहों का कहना है कि मौत की सजा अनेकों बार गलत सुनवाइयों के बाद दी जाती हैं और अकसर लोगों को प्रताड़ित कर जुर्म कबूल करवाया जाता है।