चीन में राजधानी बीजिंग सहित 23 शहरों में रेड अलर्ट जारी किया गया है और वाहनों को नियंत्रित करने के लिए सम विषम नंबर लागू किया गया है। दरअसल शनिवार (17 दिसंबर) को देश के ज्यादातर उत्तरी हिस्से में आकाश का रंग धुंधला हो गया। इन उपायों में सड़कों पर कारों पर नियंत्रण लगाना, निर्माण कार्य रोकना और बच्चों के स्कूलों को बंद रखना शामिल है। बीजिंग ने इस साल सर्दियों में धुंध को लेकर अपना पहला रेड अलर्ट जारी किया है। बीजिंग नगर पर्यावरण निगरानी केंद्र के मुताबिक शहर में हवा में तैरते महीन कण (पीएम) 2.5 का घनत्व राजधानी में 200 बढ़ गया है।