चीन के हेनान प्रांत में रेलवे स्टेशन पर काम कर रहे कम से कम छह व्यक्तियों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। झेंगझोऊ के रेलवे ब्यूरो ने बताया कि यह दुर्घटना शनिवार (10 दिसंबर) को बीजिंग गुआंगझोऊ रेलवे के अन्यांग रेलवे स्टेशन पर हुई। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रविवार (11 दिसंबर) की खबर में बताया गया है कि दो मृतक रेलवे ब्यूरो के कर्मचारी थे और चार अन्य प्रवासी कामगार थे। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। कामगार सुरक्षा नियामक के प्रशासन प्रभाग के अनुसार, इस साल मई में एक ऐसे ही ट्रेन हादसे में तीन लोग मारे गए थे। पिछला बड़ा हादसा वर्ष 2011 में वेनझोऊ में हुआ था जब एक हाईस्पीड ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से 40 लोग मारे गए और 191 घायल हो गए थे।

चीन में बीते दस साल में रेलवे का अत्यंत आधुनिकीकरण हुआ है और ज्यादातर शहरों तथा मैदानी इलाकों में 20,000 किलोमीटर से अधिक दूरी तक हाईस्पीड ट्रेन नेटवर्क बिछाया गया है। वर्ष 2020 तक इसका विस्तार कर इसमें 10,000 किलोमीटर और जोड़ने की योजना है। चीन हाईस्पीड ट्रेन प्रौद्योगिकी की भारत सहित अन्य देशों में जबरदस्त मार्केटिंग भी कहर रहा है। भारत में उसने नयी दिल्ली-चेन्नई गलियारे के लिए एक व्यवहार्यता अध्ययन भी किया है।