जहां एक ओर भारत में पीएम मोदी की सरकार आते ही एक साल में सारी पोर्न वेबसाइट हो चुकी हैं तो वहीं दूसरी ओर चीन में भी ऑनलाइन पोर्न पर लगाम लगाई जा रही है। जी हां, हाल ही एक पोर्नोलॉजी के खिलाफ शिकंजा कसने वाली संस्था ‘नेशनल ऑफिस अगेंस्ट पोर्नोग्राफिक एंड इललीगल पब्लिकेशंस’ ने गुरुवार को पुलिस को सेक्स क्लिप अपलोड करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त दंड देने को कहा।

दरअसल, हाल ही चीन में इंटरनेट पर पोर्न वीडियो क्लिप खूब शेयर किए जा रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है, जबकि पिछले ही महीने एक अन्य सेक्स वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।

चीन में ‘नेशनल ऑफिस अगेंस्ट पोर्नोग्राफिक एंड इललीगल पब्लिकेशंस’ को इन्हीं सब चीजों पर रोकथाम करने के लिए गठित किया गया है। यही वजह है कि समय आने पर संस्था ने पुलिस को दो सेक्स वीडियो की जांच करने के लिए कहा।

ये दोनों वीडियो पिछले सप्ताह चीन में खूब देखे गए। ऐसा माना जा रहा है कि ये दोनो वीडियो पूर्वी झेजियांग प्रांत और दक्षिण पश्चिमी सिचुआन प्रांत में फिल्माए गए हैं।

एंटी-पोर्न विभाग पर बयान पर कहा गया है कि इस मामले में संदिग्ध का पुलिस ने पता लगा लिया है और मामले पर आगे जांच जारी है। बीजिंग पुलिस ने पिछले महीने एक सेक्स वीडियो के प्रसार में संल्पित चार लोगों को गिरफ्तार किया।