चीन एक और चक्रवात से निपटने की तैयारी कर रहा है। इससे पहले पिछले दो दिनों में चक्रवात मेरांती ने 14 लोगों की जान ले ली और बड़े स्तर पर तबाही मचाई है।
चीन के मौसम प्राधिकरण ने चक्रवात मालाकास के लिए पीला अलर्ट जारी किया है और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। राष्ट्रीय मौसम केंद्र ने कहा कि मालाकास 2016 में आने वाला 16वां चक्रवात है। यह शनिवार सुबह 10 बजे ताइवान के पूर्वी तट से 135 किलोमीटर दूर आया। इस वजह से 50 मीटर प्रति सेकंड तक हवाएं चल रही थीं और यह उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ गया।

केंद्र ने कहा कि चीन के झेचिआंग और फुचिआन प्रांत के साथ ही साथ ताइवान के मध्य और उत्तरी हिस्सों में शनिवार से रविवार तक 120 मिमि बारिश के आसार हैं। चक्रवात मालाकास चक्रवात मेरांती के फौरन बाद आया है। चीन में बहुत बुरे मौसम की चेतावनी देने के लिए चार रंगों की प्रणाली का इस्तेमाल होता है।
लाल रंग का इस्तेमाल बहुत गंभीर के लिए होता है। इसके बाद नारंगी, पीले और नीले रंग का इस्तेमाल होता है।