दक्षिण पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत में एक क्रेन के एक ट्रक से भिड़ जाने की वजह से नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य जख्मी हो गए। स्थानीय सुरक्षा कार्य की निगरानी रखने वाले ने कहा कि क्रेन विपरित लेन को पार कर रही थी और एक ट्रक से टकरा गई। ट्रक में तीन लोगों के बैठने की क्षमता थी लेकिन इसमें 12 यात्री थे। मरने वालों और घायलों में ट्रक सवार ही शामिल है। सात लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। पांच घायलों में दो की मौत बाद में हुई। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने खबर दी है कि घातक दुर्घटना के मद्देनजर प्रांत के वरिष्ठ अधिकारियों ने राजमार्ग सुरक्षा प्रबंधन को कड़ा करने का आदेश दिया है।