चीन के शांशी प्रांत में कोयला खदान में पानी भरने से 12 खनिक फंस गए हैं। चीनी संवाद एजेंसी शिन्हुआ की एक रिपोर्ट के अनुसार जिनचेंग सिटी के इस खदान में शनिवार (2 जुलाई) को पानी भरा। बचाव अभियान जारी है। रिपोर्ट के अनुसार दुर्घटना के समय खदान में 94 कर्मी काम कर रहे थे। कार्य सुरक्षा प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि खदान से 82 खनिकों को पहले ही निकाला जा चुका है। 12 खनिक अब भी खदान में फंसे हैं।