मध्य चीन के हुबेई प्रांत में गैस विस्फोट के बाद कोयला खदान में फंसे सभी 11 श्रमिकों की मौत हो गयी। इसके साथ ही दुनिया के सबसे बड़े कोयला उत्पादक देश में हाल के दिनों में खदानों में हुये हादसों में मरने वालों की संख्या 64 हो गयी। यह हादसा बादोंग काउंटी की शिंजिया कोयला खदान में सोमवार को हुआ। विस्फोट के बाद पांच लोग वहां से बच निकलने में सफल रहे लेकिन 11 लोग वहीं फंसे रह गए। खदान में हुये विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक बादोंग सरकार ने काउंटी की सभी खदानों में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने और उत्पादन का काम रोक देने का आदेश दिया है।
हाल के दिनों में खदान में हुआ यह तीसरा बड़ा हादसा है। पिछले सप्ताह, उत्तरी चीन की कोयला खदानों में दो अलग-अलग विस्फोटों में कम से कम 53 लोग मारे गये थे। इनर मंगोलिया स्वायत्तशासी क्षेत्र में एक कोयला खदान में हुये विस्फोट में 32 लोगों की मौत हो गयी थी जबकि चीन में 30 नवंबर को खान में हुये एक विस्फोट में वहां फंसे 21 श्रमिक मारे गए थे।
