ताइवान के राष्ट्रपति त्साइ इंग-वेन ने एकल चीनी राष्ट्र की अवधारणा का अनुमोदन नहीं किया जिसके बाद चीन ने उसके साथ संपर्क रखने वाले निकायों से रिश्ता तोड़ लिया। ताइवान ने इंटरनेट घोटाले के 25 ताइवानी संदिग्धों को कंबोडिया से चीन प्रत्यर्पित करने का विरोध किया जिसके बाद कैबिनेट के ताइवान मामलों के कार्यालय की वेबसाइट पर शनिवार (25 जून) को एक-एक बयान डाला गया।

कार्यालय के प्रवक्ता आन फेंगशान ने कहा कि दोनों देशों के बीच के संचार का तंत्र निलंबित है। यह ताइवानी आजादी के त्साइ के रुख के बदले के तौर पर रिश्तों में गिरावट लाने का एक कदम प्रतीत होता है।