चीन में वार्षिक ‘डॉग मीट फेस्टिवल’ की पूर्व संध्या पर पहली बार बहुसंख्य चीनी लोगों ने इस हिंसक महोत्सव को बंद करने की मांग की है, जिसमें मांस के लिए 10,000 कुत्तों के वध किए जाने की संभावना है। गुआंग्झी जुआंग स्वायत्त क्षेत्र के यूलिन शहर में सोमवार (20 जून) को इस कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इसी बीच सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार चीन के बहुसंख्य लोगों ने ‘यूलिन डॉग मीट फेस्टिवल’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि इससे विश्व भर में चीन की छवि को नुकसान पहुंचा है।
इस वार्षिक आयोजन के बारे में 16 से 50 आयु वर्ग के जिन लोगों से पूछा गया उनमें से 64 प्रतिशत ने कहा कि वे इस पर स्थायी प्रतिबंध के पक्ष में हैं। यूलिन के लोगों ने भी प्रतिबंध का समर्थन किया। सर्वेक्षण के दौरान 51.7 प्रतिशत लोगों ने कुत्ते के मांस के व्यापार पर पूर्ण प्रतिबंध का समर्थन किया। इसमें यूलिन के लोग भी शामिल थे। वहीं 69 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्होंने कभी कुत्ते का मांस नहीं खाया है।
इस सर्वेक्षण को कराने वाले संस्थाओं में से एक ‘कैपिटल एनिमल वेलफेयर असोसिएशन’ के निदेशक किन जिओ ने कहा, ‘सर्वेक्षण यह दिखलाता है कि अधिकतर लोग कुत्ते का मांस नहीं खाते हैं।’ ‘डॉग मीट फेस्टिवल’ के कारण चीन के गुआंग्झी क्षेत्र के छोटे से शहर यूलिन की छवि हाल के वर्षों में बहुत खराब हुई है। यह एक व्यावसायिक कार्यक्रम है, जिसमें हजारों कुत्तों एवं बिल्लियों का वध किया जाता है और उन्हें खाया जाता है।