उत्तर पश्चिमी चीन के गंसू प्रांत में एक उड़ान शो के दौरान शनिवार (27 अगस्त) को एक एक्रोबैटिक विमान (हवा में कलाबाजियां करने वाला विमान) जमीन पर आ गिरा जिससे उसके पायलट की मौत हो गई। उड़ान शो के आयोजक ने यह जानकारी दी है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, झानगे शहर में पहले सिल्क रोड इंटरनेशनल जनरल एवियेशन कन्वेंशन के दौरान यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रपट में कहा गया है कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से हालांकि जमीन पर कोई हताहत नहीं हुआ।