इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच जंग जारी है। इजरायल लेबनान में मौजूद हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला कर रहा है। इस बीच इजरायली एयर फोर्स (IAF) ने एक टार्गेटेड हमला किया है, जिसमें दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह की मिसाइल यूनिट के कमांडर मुहम्मद अली इस्माइल और उनके डिप्टी हुसैन अहमद इस्माइल को मार गिराया गया है। इजरायली डिफेंस फोर्सेज ने इसकी जानकारी दी। मुहम्मद अली इस्माइल रॉकेट लॉन्च और जमीन पर मार करने वाली मिसाइल हमले सहित इजरायल के खिलाफ कई हमलों का ज़िम्मेदार था।
IDF का दावा
यह हमला हिजबुल्लाह की मिसाइल और रॉकेट फोर्स के प्रमुख इब्राहिम मुहम्मद कबीसी की मौत के बाद हुआ है। इजरायली रक्षा बलों ने शनिवार को एक्स पर लिखा, “दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह की मिसाइल यूनिट के कमांडर मुहम्मद अली इस्माइल और उनके डिप्टी हुसैन अहमद इस्माइल को वायुसेना के एक सटीक हमले में मार गिराया गया। अली इस्माइल इजरायल के खिलाफ कई आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार था, जिसमें इजरायली क्षेत्र की ओर रॉकेट दागना और बुधवार को मध्य इजरायल की ओर मिसाइल का प्रक्षेपण शामिल था।”
इजरायल लेबनान की राजधानी बेरूत में कई बड़ी इमारतों को ध्वस्त कर चुका है। कथित तौर पर इन इमारतों से ही हिजबुल्लाह के लोग ऑपरेट करते थे। बेरूत में मौजूद हिजबुल्लाह का हेडक्वार्टर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है।
‘ईरान में कोई ऐसी जगह नहीं जहां इजरायल न पहुंच सके’, UN में नेतन्याहू ने दी चेतावनी
हसन नसरल्लाह की मौत?
शुकवार को ही हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह को कथित तौर पर बेरूत के दक्षिणी क्षेत्र में एक इजरायली हवाई हमले में निशाना बनाया गया था। इजरायली सेना अभी भी जांच कर रही है कि क्या नसरल्लाह उस हमले से प्रभावित था। इजरायल ने जब हिजबुल्लाह के कमांड सेंटर को निशाना बनाया, तब कहा जा रहा था कि हसन नसरल्लाह इसी इमारत में मौजूद था। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि लेबनान की ओर से नहीं की गई है।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका यात्रा पर थे। लेकिन बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर हमले के बाद उन्होंने तुरंत अमेरिका यात्रा समाप्ति की घोषणा कर दी। वह अपने देश इजरायल लौट आए हैं। इस बीच अमेरिका ने लेबनान में सीजफायर की अपील की है।