फ्रांस में एक साप्ताहिक पत्रिका के कार्यालय पर हमले के बाद कुछ फ्रांसीसी शहरों में मुस्लिम समुदाय के धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया गया है, हालांकि इन घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ।

अभियोजकों के अनुसार पेरिस के पश्चिम में स्थित ली मांस शहर में कल मध्यरात्रि के बाद एक मस्जिद पर तीन ब्लैंक ग्रेनेड फेंके गए तथा दक्षिणी फ्रांस में नारबोने के निकट पोर्त-ला-नौवेले जिले में एक मुस्लिम प्रार्थना कक्ष में मगरिब :शाम: की नमाज के बाद उसमें गोलीबारी की गई।


पूर्वी फ्रांस के विलेफ्रांशे-सुर-साओने में आज सुबह एक मस्जिद के निकट कबाब की एक दुकान पर विस्फोट हुआ। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।