गैस ले जा रही एक ट्रेन के बुल्गारिया के हितरीनो गांव में पटरी से उतर जाने से हुए विस्फोट में शनिवार (10 दिसंबर) को चार लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए। पुलिस में नागरिक सुरक्षा एवं अग्नि सुरक्षा प्रमुख निकोलय निकोलोव ने बताया कि करीब 20 मकान नष्ट हो गए और 800 ग्रामीणों को गांव से बाहर ले जाया गया।
निकोलोव ने बताया कि दमकल कर्मी जीवित लोगों की तलाश कर रहे हैं। ट्रेन प्रोपलीन के 20 टैंकर और प्रोपेन ब्यूटेन के चार टैंकर लेकर जा रही थी। विस्फोट स्थानीय समय के अनुसार सुबह पांच बजकर 37 मिनट पर बुल्गारिया के प्रमुख बंदरगाह वर्ना से 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव में हुआ।