Syria Civil War: सीरिया में आज सुबह विद्रोहियों ने राजधानी दमिश्क में घुसकर तख्तापलट कर दिया। सीरिया की सरकार गिर गई है और असद परिवार के 50 साल के शासन का भी अंत हो गया है। विद्रोहियों के आते ही राष्ट्रपति असद देश छोड़कर भाग गए हैं। सीरिया में गृहयुद्ध कोई अभी से नहीं चल रहा है बल्कि यह कई सालों से चल रहा है। जब-जब विद्रोह होता है तो यहां की इकोनॉमी की खासतौर पर चर्चा होती है। इसमें एक गोली की चर्चा भी होती है। उसका नाम कैप्टागॉन है। इसी की वजह से असद फैमिली मालामाल हुई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कैप्टागॉन नाम की यह गोली कोई आम गोली नहीं है बल्कि एक ड्रग्स है। इसका इस्तेमाल अवसाद के इलाज के लिए किया जाता है। नशे के तौर पर सीरिया के लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। यहां पर ड्रग्स खूब बिकती है और सीरिया की इकोनॉमी में भी अहम योगदान देती है। यह ड्रग्स सीरिया में एक्सपोर्ट होता है और इसके पीछे राष्ट्रपति बशर अल असद और उनके छोटे भाई का हाथ है। हालांकि, सीरिया की सरकार ने इस तरह की सभी खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। न्यूलाइन इंस्टिट्यूट की रिसर्च के मुताबिक सिर्फ साल 2021 में ही कैप्टगॉन के अवैध बाजार से 5.7 अरब डॉलर की कमाई हुई।
क्या राष्ट्रपति असद का प्लेन हो गया क्रैश? कई घंटों से रडार से गायब चल रहा विमान
कैप्टागॉन नाम की दवा की डिमांड बढ़ी
कैप्टागॉन नाम की दवा का इस्तेमाल पहले तो दवा के तौर पर किया जाता था, लेकिन जब से लोगों को इस बात की जानकारी मिली की इससे नशा भी होता है तो बाजार में इसकी मांग बहुत ज्यादा बढ़ने लगी है। इस गोली का इस्तेमाल केवल सीरिया में ही नहीं किया जाता है बल्कि अरब के देशों में भी इसका यूज होता है। सबसे जरूरी बात यह है कि जिन देशों में इसका सेवन किया जा रहा है, वहां लंबे समय से राजनीतिक और आर्थिक हालात बहुत अच्छे नहीं हैं, लोगों का जीना मुहाल है। जिन लोगों को लंबे समय तक काम करना पड़ता है वो कैप्टगॉन की तरफ खींचे चले जाते हैं। इस गोली को खाकर लोग भूख और दर्द से निजात पा लेते हैं और ये दूसरे ड्रग्स के मुकाबले बहुत महंगी भी नहीं होती है।
असद परिवार का सीरिया पर शासन
अल-असद परिवार ने 1971 से सीरिया पर कंट्रोल किया है। जब हाफिज अल-असद ने बाथ पार्टी के तहत एक तानाशाह शासन की स्थापना की थी। 2000 में हाफिज के मरने के बाद बशर ने उनकी जगह ली। हकीकत यह है कि पिछले 13 सालों में सीरियाई गृह युद्ध कभी नहीं रुका। उतार-चढ़ाव के दौर से गुजरता रहा। 27 नवंबर को सीरिया की सरकार के खिलाफ विद्रोहियों ने अचानक हमला शुरू किया और पहला वार अलेप्पो शहर पर किया गया। इसने असद की सेना को चौंका दिया। यह असद के पतन की उल्टी गिनती साबित हुई। कैसे शुरू हुआ गृह युद्ध, क्या है सीरिया में चल रहा पूरा झगड़ा, क्यों हार गए बशर अल-असद?