Canada Plane Crash News: कनाडा में डेल्टा एयरलाइंस का विमान क्रैश कर गया है, उस समय फ्लाइट में 80 यात्री सवार थे। टोरंटो एयरपोर्ट पर यह विमान क्रैश हुआ है, घटना का वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि डेल्टा एयरलाइंस का विमान 4819 76 यात्री और 4 क्रू मेंबर्स के साथ Minneapolis’ St. Paul International Airport से उड़ान भरा था, उसे Ontario’s Toronto Pearson International Airport पर लैंड करना था।
आखिर कैसे क्रैश हुआ विमान?
अब किस वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ, अभी स्पष्ट नहीं, लेकिन जो वीडियो सामने आए हैं, उनसे पता चलता है कि लैंडिंग के वक्त पूरा विमान ही पलट गया था। राहत की बात यह रही कि समय रहते सभी 80 यात्रियों को बाहर निकाल दिया गया था, लेकिन 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं, वहां भी दो की हालत गंभीर है। टोरंटों एयरपोर्ट ने जारी बयान में इस हादसे की पुष्टि कर दी है।
एयरपोर्ट ने क्या बताया है?
उन्होंने कहा कि Toronto Pearson इस बात से अवगत है कि Minneapolis से आ रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। इमरजेंसी टीम रेस्क्यू कर रही हैं, सभी यात्रियों का ध्यान रखा जा रहा है। बीबीसी के मुताबिक घायल यात्रियों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एक मेडिकल अधिकारी ने जानकारी दी है कि तीन घायलों को अलग-अलग अस्पताल में एडमिट करवाया गया है।
आम होते जा रहे विमान क्रैश?
इस हादसे का जो वीडियो सामने आया है, उसमें सभी यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है, लोग डरे हुए हैं, सहमे हुए हैं, लेकिन प्रशासन की फुर्ती की वजह से रेस्क्यू काफी तेज होता है। वैसे यह कोई पहली बार नहीं है जब ऐसे विमान हादसे देखने को मिले हैं, सिर्फ देश बदलते हैं, लेकिन किसी ना किसी कारण से विमान क्रैश होते रहते हैं, कई लोगों की तो जान भी गई है। वैसे नेपाल में भी ऐसे विमान हादसे होते रहते हैं, कारण भी हैरान करते हैं, पूरी खबर यहां पढ़ें