कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो को एक बार फिर से शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है। दरअसल प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपने परिवार के साथ छुट्टी पर थे और इसी दौरान विदेश में उनका प्लेन खराब हो गया। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपने परिवार के साथ छुट्टी मनाने के लिए कैरेबियाई देश जमैका गए हुए थे।
कनाडा के प्रधानमंत्री के प्लेन में आई तकनीकी खराबी
26 दिसंबर से ही जस्टिन ट्रूडो अपने परिवार के साथ जमैका में थे और गुरुवार को उन्हें कनाडा वापस लौटना था। लेकिन जब वह परिवार के साथ लौटने लगे, इसी दौरान उनका विमान खराब हो गया। इसके बाद उन्हें जमैका में ही रुकना पड़ा।
जैसे ही कनाडाई प्रधानमंत्री के विमान खराब होने की खबर कनाडा के रक्षा मंत्रालय को लगी, तुरंत उन्होंने दूसरा विमान जमैका भेजा। इसके बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो दूसरे विमान से वापस अपने देश कनाडा आ रहे हैं।
सीटीवी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार कनाडा के राष्ट्रीय रक्षा विभाग (DND) का कहना है कि PM ट्रूडो और उनके परिवार को लाने के लिए इस सप्ताह एक चैलेंजर विमान जमैका भेजा गया था, जो 26 दिसंबर को कैरेबियाई देश में पहुंचे थे। फ़ेडरल विभाग के प्रवक्ता एंड्री ऐनी पॉलिन ने कहा, “प्रधानमंत्री के रवाना होने से पहले 2 जनवरी को उनके विमान के निरीक्षण के दौरान CC-144 में समस्या का पता चला था।”
एंड्री ऐनी पॉलिन ने कहा, “फिर एक रखरखाव टीम और विमान को भेजा गया और 3 जनवरी को विमान को वापस लौटा दिया गया।” दोनों विमान रॉयल कैनेडियन वायु सेना द्वारा संचालित CC-144 चैलेंजर्स थे।
भारत में भी खराब हुआ था PM ट्रूडो का विमान
यह पहली बार नहीं है जब PM ट्रूडो के विमान में तकनीकी दिक्कत आई है। भारत ने सितंबर में नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी की थी और दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए PM ट्रूडो भारत आये थे। लेकिन जब वह वापस जाने लगे तो उनका विमान खराब हो गया और उन्हें करीब 30 घंटे से अधिक समय तक भारत में ही रहना पड़ा। हालांकि भारत सरकार ने उन्हें एक विमान ऑफर किया था लेकिन उन्होंने अपने देश के प्लेन से वापस जाना ठीक समझा था।