खालिस्तानी समर्थक आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू को कनाडा के हिंदू सांसद ने करारा जवाब दिया है। भारतीय मूल के कनाडाई सांसद चंद्र आर्य और उनके समर्थकों के लिए पन्नू ने एक वीडियो संदेश जारी किया था जिसमें उसने आर्य समेत कनाडा में रह रहे उनके सभी समर्थकों को कनाडा छोड़ भारत लौटने का निर्देश दिया था। जिसके बाद आर्य ने पन्नू को उसी की भाषा में करारा जवाब दिया है। आर्य ने पन्नू पर हमला बोलते हुए कहा कि कनाडा को ये खालिस्तानी चरमपंथियों द्वारा दूषित किया जा रहा है।

कनाडा में मंदिरों के नुकसान होने और खालिस्तानी समर्थित हिंसा को लेकर हमेशा मुखर रहने वाले चंद्र आर्य ने इस बार अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से पन्नू को जवाब दिया है। आर्य ने लिखा, ‘दुनिया भर के हिंदुओं ने कनाडा के सामाजिक आर्थिक विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। दुनिया के कई देशों से होते हुए हम इस अद्भूत देश कनाडा में आए हैं। जो आज हमारी भूमि है। इसके सामाजिक-आर्थिक विकास में हम हिंदुओं का योगदान जारी रहेगा। हमने कनाडा के बहुसांस्कृतिक ताने-बाने को और समृद्ध किया है।’

इसके साथ ही आर्य ने लिखा, ‘लेकिन आज उनकी इस जमीन को खालिस्तानी चरमपंथियों द्वारा दूषित किया जा रहा है। ये सभी खालिस्तानी कनाडा के चार्टर अधिकार के गारंटीकृत स्वतंत्रता का दुरुपयोग कर रहे हैं।’

बीते मंगलवार को आर्य ने एक्स पर लिखा कि कनाडा के एडमॉन्टन में स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में फिर से तोड़फोड़ की गई है। ये पहली बार नहीं हुआ है। इसके पहले भी पिछले कुछ सालों से ग्रेटर टोरंटो, ब्रिटिश कोलंबिया और कनाडा समेत अन्य भी कई स्थानों पर हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की गई है। इसको लेकर गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पिछले साल खुले तौर पर कनाडा में रह रहे हिंदुओं को भारत वापस लौटने का आदेश सुनाया था। पोस्ट में आर्य ने आगे लिखा कि खालिस्तानी समर्थकों ने ही भारत की प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा गांधी की हत्या का ब्रैम्पटन और वैंकूवर में सार्वजनिक रूप से जश्न मनाकर घातक हथियोरों को लहराया गया।