कनाडा के जंगलों में लगी आग कहर ढा रही है और इसने दोगुने इलाके को अपनी चपेट में ले लिया है। अधिकारियों ने चेताया है कि एलबर्टा क्षेत्र में हालत ‘अप्रत्याशित और खतरनाक हैं।’’ जन सुरक्षा मंत्री राल्फ गूडेल ने कहा कि ‘यह बड़ी, अनियंत्रित और खतरनाक आग बनी हुई है।’’ उन्होंने कहा कि यह आग लंदन में लगी आग से भी ज्यादा खतरनाक है। इस आग की वजह से फोर्ट मैकमुर्रे शहर को खाली करना पड़ा।

शनिवार (7 मई) रात को तेज हवाओं ने आग की लपटों को केंद्र के पूर्व में मोड़ा है। वहीं उत्तर में फंसे करीब 25,000 लोगों ने या तो हवाई मार्ग से या सड़क मार्ग से शहर को छोड़ दिया है। एलबर्टा अपातकाल प्रबंधक एजेंसी ने शनिवार (7 मई) देर रात कहा कि जंगल में लगी आग ने एक ही दिन में अपना आकार दोगुना कर लिया है। यह आग मध्य रात्री तक 494,000 एकड़ में लगी थी और इसका फैलना जारी है। उसने कहा कि आग के हालत भीषण बने हुए हैं।