कनाडा के टोरंटो में हो रहे खालसा दिवस समारोह में कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो की मौजूदगी में खालिस्तान समर्थक नारे लगाए लगाए जाने का मामला सामने आया है। जैसे ही पीएम ट्रूडो खालसा दिवस के अवसर पर अपने संबोधन के लिए मंच पर जाने वाले थे वहां मौजूद कुछ लोग खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाने लगे। इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर चर्चा में है। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक़ इस कार्यक्रम में “खालिस्तान जिंदाबाद” के नारे लगे। यहां एनडीपी नेता जगमीत सिंह और टोरंटो मेयर ओलिविया चाउ भी मौजूद थे।
खालसा दिवस समारोह शहर के सबसे बड़े वार्षिक समारोहों में से एक माना जाता है और इसके लिए बड़ी तादाद में लोग इकट्ठा होते हैं। गुरुद्वारा परिषद के अनुसार वैसाखी जिसे खालसा दिवस भी कहा जाता है, 1699 में सिख समुदाय की स्थापना के साथ-साथ सिख नव वर्ष की याद दिलाता है।
क्या बोले जस्टिन ट्रूडो?
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो जब टोरंटो में सिख समुदाय को संबोधित करने के लिए आगे बढ़े तो भीड़ में से खालिस्तान के समर्थन में जोरदार नारे लगाए गए। ट्रूडो ने देश में सिख समुदाय को कड़ा आश्वासन देते हुए कहा है कि सरकार हर कीमत पर उनके अधिकारों और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए हमेशा मौजूद है।
उन्होंने कहा, “विविधता कनाडा की सबसे बड़ी शक्तियों में से एक है और देश मतभेदों के बावजूद नहीं, बल्कि उन मतभेदों के कारण मजबूत है। सिख मूल्य कनाडाई मूल्य है।
उन्होंने कहा, “इस देश भर में सिख विरासत के लगभग 800,000 कनाडाई लोगों के लिए, हम आपके अधिकारों और आपकी स्वतंत्रता की रक्षा के लिए हमेशा मौजूद रहेंगे, और हम हमेशा नफरत और भेदभाव के खिलाफ आपके समुदाय की रक्षा करेंगे।”कनाडाई पीएम ने यह भी कहा कि देश “सामुदायिक केंद्रों और गुरुद्वारों सहित पूजा स्थलों पर अधिक सुरक्षा जोड़कर” सुरक्षा और बुनियादी ढांचे के कार्यक्रमों को बढ़ा रहा है।
‘स्वतंत्र रूप से और बिना किसी डर के अपने धर्म का पालन करें’
कनाडा पीएम ने कहा, ‘स्वतंत्र रूप से और बिना किसी डर के अपने धर्म का पालन करें।’ ट्रूडो ने खालसा दिवस संबोधन में सिख समुदाय को आश्वासन दिया, “कैनेडियन चार्टर ऑफ राइट्स एंड फ्रीडम में एक मौलिक अधिकार की गारंटी दी गई है, जिसके लिए हम हमेशा खड़े रहेंगे और आपकी रक्षा करेंगे।”