कनाडा के ओंटारियो में अक्टूबर महीने को ‘हिंदू विरासत माह’ घोषित किया जाएगा। इसके लिए यहां की विधानसभा में एक विधेयक पेश किया गया है। इस राज्य में सात लाख से ज्यादा भारतीय कनाडाई लोग रहते हैं। ओंटारियो की विधानसभा में विधेयक पेश करते हुए प्रांतीय संसद के सदस्य जो डिक्सन ने कहा, ‘अक्टूबर महीने को ‘हिंदू विरासत माह’ घोषित करके ओंटारियो हिंदू कनाडाई लोगों के सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक ताने-बाने में किए गए महत्वपूर्ण योगदान को मान्यता देगा।’ साथ ही उन्होंने कहा कि पहले हिंदू प्रवासी कनाडा में बीसवीं शताब्दी की शुरुआत में पहुंचना शुरु हुए थे। तब से इन्होंने यहां के विज्ञान, शिक्षा, औषधि, कानून, राजनीति, व्यापार, संस्कृति और खेल सहित सभी क्षेत्रों में अहम योगदान दिया है। उन्होंने कहा, ‘ओंटारियो के हिंदू समुदाय ने हमारे राज्य को रहने, काम करने और परिवार का जीवन स्तर उठाने में अच्छी जगह बनाने में मदद की है। हम सभी को हिंदू समुदाय की उपलब्धियों और जिस तरह से उन लोगों ने एक दूसरे की मदद की एवं हमारे राज्य को मजबूत बनाया उस पर गर्व है।’
वीडियो में देखें- चीनी सामान का बहिष्कार करने पर चीन ने भारत को दी चेतावनी
डिक्सन ने कहा कि हिंदू समुदाय में अक्टूबर महीने का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा, ‘हर साल हिंदू समुदाय अक्टूबर महीने या इसके आसपास तीन महत्वपूर्ण त्योहार मनाता है। इनमें नवरात्री, दुर्गापूजा(जो कि इस महीने की शुरुआत में मनाया गया था) और दिवाली(जो अगले सप्ताह मनाई जाएगी) शामिल है।’ उन्होंने कहा कि अगर विधेयक पास हो जाता है तो ओंटारियो में रहने लोगों को हिंदू विरासत माह मनाने और याद करने का मौका देगा। साथ ही यह आने वाली पीढ़ी को हिंदू कनाडाई समुदाय के बारे में बताने का मौका भी देगा।’
Read Also: धनतेरस 2016: किस राशि के लोगों के लिए क्या खरीदना रहेगा शुभ और कब है खरीददारी का मुहूर्त, जानिए
गौर करने वाली बात यह है कि ओंटारियो ने हालही में अक्टूबर महीने को इस्लामिक विरासत माह घोषित करने का एक और विधेयक पारित किया है। यहां पर अप्रैल महीने को पहले ही सिख विरासत माह के रूप में मनाया जाता है। कनाडा में जनवरी महीने को तमिल विरासत माह के रूप में मनाया जाता है। इसके लिए कनाडा की संसद ने इस महीने की शुरुआत में विधेयक पास किया था। इस देश में 12 लाख भारतीय कनाड़ाई रहते हैं।
Read Also: दिवाली 2016: यहां है हर रेंज के बेस्ट स्मार्टफोन की लिस्ट, जिन्हें आप कर सकते हैं गिफ्ट
वीडियो-जनसत्ता की पूरी टीम की तरफ से आप सबको दिवाली और धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं