Canada Khalistani Terrorist Arrested: कनाडा में भारत विरोधी खालिस्तानी गतिविधियों में शामिल गुरपतवंत सिंह पन्नू के करीबी खालिस्तानी आतंकी इंदरजीत सिंह गोसल पर बड़ा एक्शन हुआ है। इसे कनाडाई सुरक्षा एजेंसियों द्वारा गिरफ्तार कर लिया है। इंदरजीत को पन्नू के सबसे बड़े सहयोगियों में से एक माना जाता है।
इंदरजीत सिंह गोसल को अलगाववादी संगठन सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख नामित आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू के पीएसओ यानी पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर के तौर पर भी जाना जाता है। बता दें कि लगातार कनाडा में लगातार भारत विरोधी हरकतों को लेकर भारत सरकार नाराजगी जताता रहा है। ऐसे में गोसाल की गिरफ्तारी भारत के दबाव का असर भी हो सकती है।
एनएसए डोभाल ने कही थी सख्त बात
बता दें कि भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने हाल ही में कनाडा का सख्त संदेश दिया था। उन्होंने कनाडा की मार्क कार्नी सरकार पर खालिस्तानी आतंकवादी आतंकवादियों के खिलाफ एक्शन लेने का दबाव बनाया था। डोभाल के सख्त संदेश के बीच पन्नू के करीबी पर कार्रवाई सकारात्मक संकेत दे रही है।
यह भी पढ़ें: खालिस्तानियों पर अमेरिका में बड़ा एक्शन, मोस्ट वॉन्टेड समेत 8 आतंकियों को FBI ने दबोचा
गोसल के पास है बड़ी जिम्मेदारी
जून 2023 में हरदीप सिंह निज्जर की मौत के बाद इंद्रजीत अमेरिका स्थित खालिस्तानी संगठन- सिख्स फॉर जस्टिस के लिए कनाडा में मुख्य आयोजक बन गया था। 36 साल के इंद्रजीत को कनाडा की पुलिस ने पिछले साल नवंबर में ग्रेटर टोरंटो एरिया (जीटीए) में एक हिंदू मंदिर में हुई हिंसक घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। हालांकि, उस दौरान उसे रिहा कर दिया गया था।
इंद्रजीत सिंह गोसल के बारे में बात करें तो कनाडा में खालिस्तान के लिए जनमत संग्रह कराने का कॉर्डिनेटर है और उसे अब हथियारों से जुड़े अपराधों के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ऐसे में यह देखना होगा कि इस बार गोसल पर कार्रवाई कितना आगे तक जाती है।
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने एयर इंडिया विमान दुर्घटना पर उठाए गंभीर सवाल, स्वतंत्र जांच की मांग पर जारी किया नोटिस