Canada News: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) की सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं क्योंकि उनके पुराने सहयोगी उनका साथ छोड़ने का मन बना चुके हैं। ट्रूडो के पूर्व सहयोगी ने NDP ने ऐलान किया है कि वह संसद में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करेगी और मतदान के जरिए बहुमत साबित करने की मांग करेगी। अगर ऐसा होता है, तो जस्टिन ट्रूडो की सरकार गिरने के साथ नए साल की शुरुआत कनाडा में आम चुनाव के साथ हो सकती है।
दरअसल, कनाडा की न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जगमीत सिंह ने एक सार्वजनिक पत्र में कहा कि वह 27 जनवरी से शुरू होने वाली अगली संसदीय बैठक में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे। ऐसे में अन्य सभी प्रमुख विपक्षी दल एनडीपी के साथ मतदान करते हैं, तो ट्रूडो की सरकार को इस्तीफा देना पड़ेगा।
जस्टिन ट्रूडो के पास नहीं है बहुमत
जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी के पास सदन में बहुमत नहीं है, और अब तक यह कानून पारित करने और सरकार को चालू रखने के लिए एनडीपी के वोटों पर निर्भर रही है। जगमीत सिंह और जस्टिन ट्रूडो के बीच सहयोग करने के लिए एक औपचारिक समझौता हुआ था, जिस पर उन्होंने मार्च 2022 में हस्ताक्षर किए थे लेकिन NDP नेता सितंबर में उस सौदे से हट गए।
अब नहीं कोई मौका
कनाडा की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति को लेकर जगमीत सिंह ने कहा कि लिबरल एक और मौका पाने के हकदार नहीं हैं। इसलिए एनडीपी इस सरकार को गिराने के लिए वोट करेगी और कनाडाई लोगों को ऐसी सरकार के लिए वोट करने का मौका देगी जो उनके लिए काम करेगी।
कनाडा के वित्त मंत्री ने दिया इस्तीफा, ट्रंप ने लिए ट्रूडो के मजे
भारतीय मूल के सांसद ने ट्रूडो को क्या कहा?
बता दें कि कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो की सरकार में वित्त मंत्री ने इस्तीफा दे दिया था। वहीं अब एक और सांसद ने ट्रूडो को पत्र लिखकर उनके प्रति अपना असंतोष व्यक्त किया है। कनाडा के पीएम ट्रूडो को ये पत्र कनाडा में भारतीय मूल के सांसद चंद्रा आर्या ने लिखा है। भारतीय मूल के कनाडाई सांसद ने ट्रूडो को लिखे इस पत्र में कहा कि आज जो स्थिति है उसे देखते हुए मैं ये कह सकता हूं कि अब आपको लेकर हाउस ऑफ कॉमन्स में किसी को कॉन्फिडेंस नहीं रहा है। ऐसे में मुझे लगता है कि अब आपको पीछे हट जाना चाहिए।
चंद्रा आर्या ने अपने पत्र में आगे लिखा कि मैं आपका लगातार समर्थन करता आया हूं, मैंने आपका उस समय भी समर्थन किया था जब हमारे कुछ साथी आपसे आपका त्यागपत्र मांग रहे थे। इस पत्र में उन्होंने आगे क्रिस्टिया फ्रीलैंड ( पूर्व वित्त मंत्री) के इस्तीफे का भी जिक्र किया है। जस्टिन ट्रूडो से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।