कनाडा में एक बार फिर हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया, इसके ऊपर खालिस्तान के समर्थन में नारे भी लगे। इस विवाद के बाद से एक बार फिर भारत और कनाडा के रिश्ते तनावपूर्ण बन चुके हैं। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस हमले की निंदा जरूर की है, लेकिन जिस तरह से कनाडा में अभी भी खालिस्तानी तत्वों को बढ़ावा मिल रहा है, विवाद खत्म होने के बजाय बढ़ता जा रहा है।
ट्रूडो को पड़ी जोरदार फटकार
अब कनाडा के एक नेता ने ही जस्टिन ट्रूडो की क्लास लगा दी है, उन्हें बेवकूफ तक कह डाला है। असल में हिंदू मंदिर पर हुए हमले से कनाडा के सिख नेता उज्जवल दोसांझ खासा नाराज हो गए हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उन्होंने कहा कि जस्टिन ट्रूडो बेवकूफ हैं, वे यह बात अभी भी नहीं समझ पा रहे कि कनाडा में रह रहा सिख सेक्युलर है, उन्हें खालिस्तान से कोई मतलब नहीं है।
कनाडा का सिख असल में क्या सोचता है?
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उज्जवल दोसांझ ने बोला कि जो कनाडा का शांत सिख समुदाय है, उसका खालिस्तान से कोई नाता नहीं है। वे बस कुछ बोल नहीं रहे हैं क्योंकि उन्हें हिंसा से डर लगता है, आवाज उठाने की वजह से परिणाम भुगतने का भय रहता है।
पीएम मोदी ने क्या बोला?
H
वैसे अब जब कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमला हुआ है, पीएम मोदी ने भी तल्ख अंदाज में कनाडा को चेतावनी देने का काम किया है। वे कहते हैं कि मैं कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे राजनयिकों को डराने – धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं। हिंसा के ऐसे कृत्य कभी भी भारत के संकल्प को कमजोर नहीं कर सकते। हम कनाडा सरकार से न्याय सुनिश्चित करने और कानून के शासन को बनाए रखने की उम्मीद करते हैं।
k